कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

अमलाई। शहडोल।ओपीएम अमलाई स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआई द्वारा एसिक पखवाड़ा के तहत कर्मचारियों की जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ईएसआई ओपीएम शाखा प्रबंधक हरिकिशन मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस पखवाड़े के तहत क्षेत्र में स्थित सभी कर्मचारी संस्थानों में यह स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित की जा रही है और अधिक से अधिक कर्मचारियों को इस आयोजन में लाभ लेने की सूचना दी जा रही है।उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 10 मार्च तक जगह जगह यह आयोजन किया जा रहा है। एचके मिश्रा द्वारा बताया गया कि 2 मार्च को ओपीएम स्थित ईएसआई स्वास्थ केंद्र में 3 मार्च मंगलवार को ओपीएम कास्टिक सोडा यूनिट स्थित प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में दोपहर 1 बजे 3 बजे तक , 4 मार्च को ओपीएम स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल और 5 मार्च को ओरिएंट पेपर मिल स्थित ओरिएंट क्लब में एवं 6 मार्च को एमजीएम स्कूल धनपुरी में यह परीक्षण शिविर आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाना चाहिए। ईएसआई केंद्र के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा यह परीक्षण किया जा रहा है और इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयों का लाभ ले सकते है।