एक छोटे से गॉव की लडकी ने किया अपने मॉ-बाप का नाम रोशन

0

Shubham kori-9039479141,7898119734

बुढार- कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती क्षिप्रा पांडे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लालपुर, क्षिप्रा ने कुछ सालो के कडें प्रयास और सच्ची लगन वा मेहनत से इस कथन को सच कर दिखाया है। क्षिप्रा ने अपने करियर की शुरूवात 2015 से 2018 तक अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में बी वॉक की पढाई की इसके  बाद भोपाल में फिल्म प्रोडक्शन संकाय में स्नातकोत्तर कर रही है और साथ ही स्टार भारत की फेमस सिरीज सावधान इंडिया में नजर आ रही है। जिसकी शूटिंग भोपाल में हुई है । जो कि स्टार भारत टीवी चैनल मे 2 मार्च को चेप्टर 7 (दा मिसिंग लिंक) नाम से पब्लिश हो गई है। क्षिप्रा ने नेक्स्ट क्रीएटर इंस्टिट्यूट भोपाल से मोडलिंग की ट्रेनिंग भी पूरी कर चुकी है। इनकी इस प्रतिभा के निखार से परिवार, शिक्षकों व मित्रों के बीच खुशी का माहौल है।

कई डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में कर चुके हैं काम
क्षिप्रा ने बताया कि उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग व नृत्य का शौक है, इन्होंने ने महिला शशक्तिकरण पर आधारित सरका

री प्रोजेक्ट में लीडिंग रोल निभाया था, और राजगढ(मध्यप्रेदश) में कांग्रेस

 

 सरकार द्वारा स्पोंसर्ड शार्ट फिल्म महिला उत्पीडन विषय पर केंद्रित पर भी कार्यं किया था। हाल ही में रिलीज होने वाली बॉलीवुड मूवी में न्यूज एंकर के रूप में दिखेंगी जिसमे मेकप आर्टिस्ट का रोल भी बखूबी निभाया है। सोनी नेटवर्क में काम करके इन्होंने एक दूजे के वास्ते 2 में सोल्जर का अभिनय अदा किया है।

बेहतर प्रदर्शन के कारण काम करने का मौका मिला
क्षिप्रा से बात करने पर उन्होने बताया कि एक्टिंग, टाइम मैनेजमेंट, प्रोफेसनल लुक, गुड कम्युनिकेशन स्किल और काम के प्रति लगन व मेहनत ने मुझे आगे बढने का मौका दिया। आज में जिस मुकाम पर हु उससे मेरे पापा-मम्मी बहुत खुश है इस पडाव तक पहुचने में मेरे अमरकंटक यूनिवर्सिटी व भोपाल के शिक्षकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है । भविष्य में अभिनय क्षेत्र में कार्य करना चाहती हूँ । फिल्म से जुडे छात्रों को गाइड करना चाहती हूं, जानकारी के अनुसार इनका शैक्षणिक सफर भी काफी बहेतर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed