लालू यादव करवा रहा था रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन हुई कार्यवाही

(फाइल फोटो)
शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना अंतर्गत पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन वह परिवहन करते हुए लालू यादव की एक डग्गी जब्त कि है, बुढ़ार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में बुढ़ार पुलिस द्वारा उक्त डग्गी को रेत ले जाते हुए खड़ा करवाया और जब उसके दस्तावेजों की जांच की गई तो कोई भी दस्तावेज ना मिलने पर उसके खिलाफ अपराधिक मामला कायम किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वह जरवाही की ओर से लेकर आ रहा था संभवत बटली घाट से रेत का अवैध उत्खनन और उसे बेचने का काम लालू यादव लंबे अरसे से कर रहा था,जिसके खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 41(1)(4) तथा 379 के तहत किया मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।