शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

0

(santosh sharma)

धनपुरी-रंगो के त्योहार होली के दिन नगर में शांति सांप्रदायिक सद्भाव एवं कानून व्यवस्था यथावत बनी रहे इसके लिए पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने जिले भर के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च निकालने का निर्देश दिया था पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गत दिवस धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व बुढार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला एवं थाना प्रभारी अमलाई कलीराम परते कर रहे थे फ्लैग मार्च में धनपुरी थाना के समस्त स्टाफ एवं शहडोल जिले से आए ससस्त्र पुलिस बल के लगभग 30 जवान भी शामिल थे
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च-इस संबंध में थाना प्रभारी रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला की दिशानिर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी अमलाई कलीराम परते के कुशल नेतृत्व में फ्लैग मार्च थाना धनपुरी से नगर भ्रमण के लिए निकला वार्ड क्रमांक 19 से होते हुए बाजार रंगमंच कच्छी मोहल्ला इमामबाड़ा गोप चौराहा माइकल चौक से होते हुए आजाद चौक पर आकर संपन्न हुआ फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की टीम ने सभी नगर वासियों से रंगो के त्यौहार होली को शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की
उपद्रव करने पर होगी सख्त कार्यवाही-थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगो के त्योहार होली के दौरान यदि शराब पीकर किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी इसलिए शराब पीकर वाहन चलाने से बचे रंगो के त्यौहार को शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed