गुमटी में घुसा ट्रक, मुआवजे की मांग

(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। मुख्यालय स्थित पाण्डव नगर पीडब्ल्यूडी ऑफिस वार्ड नंबर 05 में एक अस्थाई दुकान में रविवार की शाम ट्रक घुसने से फरियादी अतीक अहमद एवं उनकी पत्नी की जान पर बनाई है, खबर है कि इन्दौर से शहडोल के लिए ट्रक में दलिया लेकर आया था, जो पीडब्ल्यूडी ऑफिस की तरफ जा रहा था, लेकिन ऊंचाई पर चढ़ते वक्त दालिया से लोड ट्रक का ब्रेक फेल हो गया या ग्रेयर बक्सा टूट जाने की वजह से वह पीछे की ओर लुढकते हुए अतीक अहमद की गुमटी में जा घुसा, इस दौरान अतीक और उनकी पत्नी दुकान के पास ही थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनका ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत देते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है।