बिसाहू लाल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को बताया विभीषण @ कहा …जयप्रकाश कभी मेरा नेता नहीं

0

(सीताराम पटेल)

अनूपपुर । अभी से कुछ देर पहले अनूपपुर से विधायक बिसाहू लाल सिंह ने अपने शासकीय पद मुद्रा वाले लेटर हेड में बिना तिथि का एक पत्र “सावधान” शीर्षक लिखकर जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने सबसे खास सिपहसालार और लगभग 15 वर्षों से साया बनकर साथ चलने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को विभीषण की संज्ञा से नवाजा है , अभी कुछ दिन पहले जयप्रकाश अग्रवाल बिसाहू लाल सिंह के साथ हर जगह छाया बनकर नजर आते थे, यही नहीं बीते दिनों राष्ट्रीय चैनल में बिसाहू लाल के भोपाल से बाहर जाने के दौरान दिखाए गए वीडियो क्लिप में भी जयप्रकाश अग्रवाल उनके साथ खड़े नजर आए थे, लेकिन आज पूर्व मंत्री व विधायक बिसाहू लाल सिंह के द्वारा “सावधान” शीर्षक से जारी किया गया सोशल मीडिया में यह पत्र चर्चा का विषय बन गया है, बिसाहू लाल ने इस पत्र में उल्लेख किया है कि…….

” सावधान”

जयप्रकाश अग्रवाल का मैं कभी नेता नहीं रहा, बल्कि श्री अग्रवाल सदैव मेरे नेता रहे हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन और निर्देश पर श्री गीता सिंह जी को नगर पंचायत का अध्यक्ष पद का टिकट दिलाया, उन्हीं के निर्देश और आदेश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री भूपेंद्र सिंह को जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से अलग करवाया, श्री जयप्रकाश अग्रवाल सदैव चुपके चुपके मिलना सभी विधायकों एवं शहडोल के कुछ प्रतिनिधियों को मेरी गोपनीयता बताकर अपना वर्चस्व बनाए रहा, जयप्रकाश को मैंने कभी भी अपना नहीं माना, ना मानूंगा, यह त्रेतायुग के विभीषण हैं, मैंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, दिखाने एवं दबाव बनाने के लिए कुछ भी करना पड़ता है, मैं अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ हूं, चाहे वह किसी दल का हो, जो अनूपपुर जिले के विकास में संलग्न हैं,
बिसाहू लाल
पूर्व मंत्री
विधायक


बिसाहू लाल के द्वारा सोशल मीडिया में यह पत्र जारी किया गया है, जब पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार संकट में खड़ी नजर आ रही है, गौरतलब है कि बीती 3 मार्च को बिसाहू लाल सिंह अपने घर से अचानक गायब हो गए थे, 5 मार्च को उनके पुत्र ने एमपी नगर थाने में अपने पिता के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, 9 मार्च को बिसाहू लाल सिंह वापस भोपाल लौट आए और कमलनाथ तथा अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ खुद को तीर्थाटन जाने की बात बताई और मीडिया में यह कहा कि मैं कांग्रेस में था, कांग्रेस में हूं, और कांग्रेस में रहूंगा……. उसके दो दिनों बाद ही बिसाहू लाल सिंह ने होली के दिन पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के साथ मीडिया में नजर आए और उन्होंने कांग्रेस के साथ ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए शिवराज सिंह के हाथों भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की, बिसाहू लाल सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद यह माना जा रहा था, कि जिस तरह ज्योतिरादित्य के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद गुना शिवपुरी ग्वालियर क्षेत्र में कांग्रेस के सैकड़ों लोगों ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, उसी तरह अनूपपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की कांग्रेस छोड़ने की होड़ लग जाएगी, लेकिन सिर्फ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह के द्वारा इस्तीफा देने का एक पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ, उसके बाद किसी ने भी न तो कांग्रेस छोड़ने की बात कही और नहीं ऐसा कोई पत्र मीडिया या सोशल मीडिया में सामने आया, यह भी माना जा रहा था कि 15 सालों से जयप्रकाश अग्रवाल जिस तरह बिसाहू लाल सिंह के साथ साया बनकर रह रहे थे, बिसाहू लाल सिंह के भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद वह भी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन बिसाहू लाल सिंह के इस्तीफा देने के अगले 48 घंटों के दौरान कोई भी ऐसी प्रतिक्रिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा नहीं दी गई, यह माना जा रहा है कि बिसाहू लाल यह चाह रहे थे, कि उनके इस्तीफा देने के बाद अनूपपुर में कांग्रेसियों द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया जाए और यह संदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक जाए लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है, दूसरी तरफ बिसाहू लाल सिंह द्वारा अपने खास सिपहसलार जयप्रकाश अग्रवाल को जो कि वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं उन्हें त्रेतायुग का विभीषण कहा गया है, जिले की राजनीति आगे क्या करवट लेती है, जयप्रकाश अग्रवाल सहित नगर पालिका पसान के राजू गुप्ता और नगर पंचायत जैतहरी से अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला के अलावा अनूपपुर मुख्यालय में भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा त्रिपाठी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी के अलावा वर्तमान प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर जिन्हें बिसाहू लाल सिंह के द्वारा ही प्रयास कर नगरपालिका अनूपपुर में अध्यक्ष पद पर बैठाया गया है, आने वाले दिनों में यह सभी नेता बिसाहू लाल सिंह के साथ खड़े नजर आते हैं या फिर अपनी वफादारी कांग्रेस के प्रति दिखाते हैं, यह आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल बिसाहू लाल सिंह के द्वारा वायरल किया गया यह पत्र सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed