राधा कृष्ण मंदिर में जमकर उड़े रंग और गुलाल सभी ने मिलकर खेली होली @ हास्य पत्रिका हुल्लड़ का हुआ विमोचन

0

Santosh Sharma:
धनपुरी-रंगो के त्यौहार होली को लेकर इस बार नगर के युवाओं में जमकर उत्साह था नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रशासनिक समिति सदस्य हनुमान खंडेलवाल की अध्यक्षता में युवाओं ने आयोजन की शानदार व्यवस्था की थी आयोजन समिति के प्रमुख इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव एवं विक्की नामदेव के द्वारा रंगो के त्योहार होली को आपसी भाईचारे एवं प्रेम से सराबोर करने की पूरी तैयारी की थी होली के दिन सुबह से ही नगर के अधिकांश लोग राधा कृष्ण मंदिर पहुंचने लगे थे सबसे पहले आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं आए हुए सभी अतिथि जिनमें नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा केशव राय आनंद मोहन जायसवाल जवाहर जसवानी अजय द्विवेदी सहित अनेकों लोगों ने भगवान श्री कृष्ण की आरती गाइ एवं उनके चरणों में गुलाल अर्पित किए इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी युवाओं ने अपने वरिष्ठ जनों के चरण छू कर आशीर्वाद प्राप्त किए।
होली के गीतों पर झूम कर नाचे लोग-होली के त्यौहार को मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में नगरवासी राधा कृष्ण मंदिर पहुंच चुके थे नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई जवाहर जसवानी कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक कर रहे थे एवं उपस्थित लोगों की खिचाई करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे थे उनके संचालन के कारण पूरा माहौल खुशनुमा हो चला था लोग जमकर ठहाके लगा रहे थे होली के गीतों पर सभी बड़े एवं छोटे अपनी सुध बुध खोकर जमकर नाच रहे थे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल जब कुछ क्षणों के लिए मंदिर से बाहर गए तब कार्यक्रम का संचालन कर रहे जवाहर जसवानी ने बड़े ही चुटीले अंदाज से कहा कि हनुमान भैया गुमशुदा लापता विधायकों की खोज में जा चुके हैं इस पर उपस्थित सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए मंदिर में होली के दौरान जमकर रंग और गुलाल उड़ाए गए फूलों की होली खेली गई।

लोकप्रिय हास्य पत्रिका हुल्लड़ का हुआ विमोचन-होली के अवसर पर नगर की लोकप्रिय हास्य एवं व्यंग से भरी पत्रिका हुल्लड़ का विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने किया हुल्लड़ पत्रिका के प्रधान संपादक मुकेश मिश्रा एवं इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में विगत 6 वर्षों से लगातार होली के अवसर पर इस पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है पत्रिका का विमोचन करते हुए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल ने कहा कि यह पत्रिका हास्य एवं व्यंग रस से परिपूर्ण है युवाओं ने जिस प्रकार से इस पत्रिका को प्रकाशित करने के लिए मेहनत की है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी पत्रिका के विमोचन अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने कहा कि पत्रिका में होली के त्यौहार को खास बनाने की कोशिश युवाओं ने की है जिस प्रकार से नगर के सम्मानित व्यक्तियों को लेकर हास्य एवं व्यंग प्रस्तुत किया गया है वह प्रशंसनीय है
हिंदू धार्मिक संस्था ने किया सम्मानित-रंगो के त्योहार होली को खास अंदाज में मनाने वाली युवाओं की आयोजन समिति ने नगर के अंदर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों को बढ़-चढ़कर योगदान देने वालों को भी सम्मानित किया आयोजन समिति के इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के विनोद रजक लगातार बीते कई वर्षों से निस्वार्थ भाव से अपना योगदान देते हैं नगर के वरिष्ठ नागरिक जगदीश दाहिया मंदिर की साफ सफाई व्यवस्था से लेकर हर व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं हनुमान जयंती सेवा समिति विगत कई वर्षों से लगातार राधा कृष्ण मंदिर में हनुमान जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाती है जिसमें पूरा नगर शामिल होता है नगर के पत्रकार एसपी सिंह राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं एवं निरंतर कार्यक्रम को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं आयोजन समिति के द्वारा नगर के सिंधी समाज को भी सम्मानित किया गया सिंधी समाज प्रत्येक वर्ष निस्वार्थ भाव से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज जैन धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में अपना सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं आयोजन समिति ने नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा को भी सम्मानित किया आप नगर में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में निस्वार्थ भाव से शामिल होकर आयोजनों को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका वर्षों से निभाते आ रहे आयोजन समिति के द्वारा रंगो के त्यौहार होली के अवसर पर इन सभी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया आयोजन को सफल बनाने में अभिषेक श्रीवास्तव मुकेश मिश्रा डॉ अभिमन्यु सिंह विक्की नामदेव संतोष शर्मा मुकेश तिवारी कैलाश सोनी राघवेंद्र सिंह सतीश कचेर इमरान खान शिव कुमार गुप्ता अनिल जयसवाल सुनील वर्मा रजनीश गुप्ता मनीष जयसवाल राहुल दवे आदि का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed