हारेगा कोरोना @ कोरोना वायरस के खिलाफ नगर की जनता का ऐतिहासिक जनता कर्फ्यू

व्यापारी समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं युवाओं ने कहा सफल होगा कर्फ्यू हारेगा कोरोना
Santosh Sharma:
धनपुरी-वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से दहशत के साए में है चीन से शुरू हुए मौत के सौदागर इस वायरस ने अब भारत में भी अपने पैर जमाने की कोशिश कर ली है,वर्तमान समय में भारत देश में भी इस वायरस के कारण तीन लोगों की जान जा चुकी है, देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देशवासियों से 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की थी, देश के प्रधानमंत्री के द्वारा की गई अपील को पूरे देश ने स्वीकार किया प्रधानमंत्री की अपील का धनपुरी नगर ने भी व्यापक स्तर पर समर्थन करने का निर्णय लिया और सभी ने सर्वसम्मति से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की बात कही सबसे पहले धनपुरी नगर के व्यापारियों ने व्यापारी संघ के अध्यक्ष विक्की नामदेव के नेतृत्व में 22 मार्च दिन रविवार को अपने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया व्यापारी संघ के अध्यक्ष विक्की नामदेव ने नगर के समस्त व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को जनता कर्फ्यू को सफल बनाना है,इसके लिए हम सभी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान रविवार को बंद रखें है, नगर पालिका परिषद धनपुरी के द्वारा भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए शनिवार के दिन पूरे नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचना दी, कि इस वायरस से जीतने के लिए हम सभी को जनता कर्फ्यू को सफल बनाना होगा,आज के दिन हम सभी अपने घरों में रहे बिना काम के बाहर ना निकले।
12 से 14 घंटे का यह जनता कर्फ्यू कोरोना वायरस से जीतने में हम सभी की मदद करेगा, इसलिए हम सभी को इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए इमानदारी से अपना सहयोग देना होगा, प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि आज जिस तरीके से इस वायरस का खतरा हमारे देश पर मंडरा रहा है, हम सभी को एकजुट होकर इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाना होगा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को आवश्यक सावधानियों का इमानदारी से पालन करना होगा जनता काफी को सफल बनाने के लिए धनपुरी नगर के वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि आज का यह दिन हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की है की देश की जनता इस वायरस से लड़ने में मदद करें इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, कर्फ्यू के दौरान हम सभी अपने घरों में रहे बाहर ना निकले और अधिक से अधिक लोगों को भी इस कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जागरूक करें थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति देश से बाहर की यात्रा करके आता है उसमें कुछ संदिग्ध लक्षण नजर आते हैं तो शीघ्र ही उसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दें अफवाहों पर ध्यान ना दें इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन करें और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से अपना योगदान दें।
धनपुरी नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत मनवानी ने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि यह कर्फ्यू जनता ने लगाया है तो अब जनता की ही जिम्मेदारी है इस कर्फ्यू को सफल बनाना यह वायरस तेजी से फैल रहा है और यदि हम सभी ने सावधानी नहीं बरती तो अपनी जिंदगी के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी पर भी आफत आएगी इसलिए इसके संक्रमण से बचने के लिए हम सभी को आवश्यक सावधानियों का पालन करना चाहिए जनता कर्फ्यू हम सभी के हित के लिए हैं इस को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
धनपुरी नगर के युवा समाजसेवी अभिषेक श्रीवास्तव ने समस्त नगरवासियों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है उन्होंने कहा मुझे पूरी आशा और विश्वास है की धनपुरी नगर की जनता इस कर्फ्यू को सफल एवं ऐतिहासिक बनाएगी धनपुरी नगर की एकजुटता मिसाल कायम करेगी।