कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल पहुंचे सोहागपुर क्षेत्रअंतर्गत केंद्रीय चिकित्सालय

Santosh Sharma:
धनपुरी-कोरोना वायरस के संक्रमण एवं दुष्प्रभाव से लड़ने के लिए जिले में कैसी तैयारियां चल रही हैं इसका निरीक्षण करने के लिए गत दिवस रात्रि 8 बजे शहडोल जिले के कलेक्टर सत्येंद्र सिंह सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय चिकित्सालय बुढार पहुंचे निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक शहडोल सत्येंद्र शुक्ला एसडीएम मिलिंद नागदेवे अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी भरत दुबे थाना प्रभारी बुढार महेंद्र सिंह चौहान थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला एवं अमलाई पुलिस का स्टाफ प्रमुख रूप से शामिल रहा केंद्रीय चिकित्सालय में जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक डीके चंद्राकर केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सकों को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यदि हम सभी संगठित होकर लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक करेंगे तो यह वायरस क्षेत्र में नहीं फैल पाएगा वर्तमान समय में अधिकांश लोग अफवाहों पर विश्वास कर दहशत में आ रहे हैं हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं इस अवसर पर सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक ने जिला कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि सुहागपुर प्रबंधन के द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता वाले फ्लेक्स बनकर तैयार हो चुके हैं जिन्हें प्रबंधन जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर लग जाएगा जिसके कारण लोगों को इस वायरस के प्रति क्या सावधानी रखनी है की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी केंद्रीय चिकित्सालय के चिकित्सकों को निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध मामला सामने आता है तो शीघ्र ही उसकी जानकारी जिला एवं स्थानीय प्रशासन को दी जाए।
जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं-
कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने मीडिया के माध्यम से पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू जनता के द्वारा लगाया गया कर्फ्यू है इश्क कर्फ्यू को सफल करना जनता की नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि यदि हम सभी मिलकर 12 से 14 घंटे का कर्फ्यू लगाते हैं अपने घरों में रहते हैं तो कोरोनावायरस जिसकी लाइफ साइकिल 10 से 12 घंटे की होती है वह इस दौरान कोई नया माध्यम ना मिलने से स्वत ही समाप्त हो जाएगा हम सभी को मिलकर इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की इमानदारी से कोशिश करनी चाहिए