अनूपपुर। जिला प्रशासन ने की प्रियांशी के सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना

अनूपपुर। जिला अंतर्गत अन्य राज्यों से अपने गृहग्राम आने वाले सभी नागरिकों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि आते ही सबसे पहले जांच के लिए चिकित्सालय आये या फिर जानकारी दे तांकि उन तक चिकित्सा टीम पहुंच पाये, कोरोना से लड़ाई में सभी नागरिकों से जिम्मेदार आचरण अपेक्षित है। सिविल सर्जन डॉ. एससी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक लगभग 300 से ज्यादा लोगों की जांच होगी चुकी है, इसके साथ ही चिकित्सा टीम लगातार ऐसे नागरिकों पर निगरानी कर रही है, उन्होने भी अपील की है कि अन्य राज्यों से आते ही प्रशासन को जानकारी दे व जिला चिकित्सालय पहुंच कर अपनी जांच कराये। उन्हीं में से अनूपपुर में 17 मार्च को पहुंची सुश्री प्रियांशी अग्रवाल की जिला प्रशासन ने सराहना की है। जानकारी के अनुसार हैदराबाद (तेलंगाना) से 17 मार्च को आयीं, स्वयं से यात्रा की जानकारी जिला प्रशासन को दी, सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए 2 सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगी एवं स्वास्थ्य टीम के सम्पर्क में रहेंगी, किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है, ऐसी ही जिम्मेदारी एवं सहयोग सभी नागरिकों से अपेक्षित है।