कोरोना संकट के दौरान नागरिकों को खरीदी रेट पर आलू उपलब्ध कराने सिंधी समाज आया आगे

शहडोल। कोरोना संकट से पूरा देश और विश्व भी जूझ रहा है इस दौरान 21 दिनों के लॉक आउट के दौरान सभी दुकाने और खाद्य सामग्री का संकट भी लोगों के सामने आ खड़ा है, ऐसी स्थिति में कुछ मुनाफाखोरो ने सब्जियों और खाद्य सामग्रियों का स्टॉक कर उन्हें मुनाफे में बेचने का काम शुरू किया है। लगातार आ रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने कई जगहों पर छापे मारे लेकिन इसके बाद भी मुनाफा खोर आम आदमी को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसी बीच सिंधी समाज शहडोल के कुछ व्यापारियों ने मिलकर आम जनों को खरीदी रेट पर आलू उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है, नगर के मुख्य सब्जी मंडी बाजार में थोक सब्जी के विक्रेता राजू सब्जी वाले अन्य बुद्धिजीवियों ने मिलकर आज स्टेडियम में ₹25 किलो की दर पर उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गई है, ताकि मौके पर भगदड़ और सोशल डिस्टेंस को भी कायम रखा जा सके, वितरण के लिए भी बुद्धिजीवियों ने पूरी व्यवस्था कर रखी है ,सभी लोगों से इस बात की सूचना दी जा रही है कि ₹25 आलू आकर समय पर प्राप्त कर मुनाफाखोरों को तगड़ा जवाब दें।