गोपाल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए पांच लाख रूपये
शुभम कोरी-7898119734,9039479141
पेंड्रा। जब मन में सच्ची लगन और नेक कार्य करने का इरादा हो तो स्वयं ही रास्ते बनते चले जाते है, सेवा कार्य के लिए सिर्फ औऱ सिर्फ छलमुक्त विचार हों तो अच्छे लोगों का साथ जल्दी ही मिल जाता है, ये नेक विचार हैं प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल के समाज सेवा के क्षेत्र में साथ मिला है, इन्हें हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के संस्थापक आलोक तिवारी का जो कहते हैं, मैं अकेला ही चला था घर से लोग मिलते गए और कारवां बनता गया। आज से लगभग 2 वर्ष पहले हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन ग्रुप की स्थापना जब की गई थी तब रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करा कर जान बचाने का जो बीड़ा उठाया था आज ये अपने मकसद में आगे बढ़ते ही जा रहे हैं और इस कड़ी में आज जब चारों ओर लॉक डाउन की स्थिति है, सारे लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा में ही पूरा ध्यान लगा रहे हैं तब हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप के साथ कदम से कदम मिलाकर पेण्ड्रारोड के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाजसेवी गोपाल अग्रवाल ने सेवा को एक नई गति प्रदान की है और आज जिले के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि सामाजसेवी गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने इस आपातकालीन स्थिति में प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये की राशि भेज पूरे
जिले गौरेला पेण्ड्रा मरवाही को गौरवान्वित किया है,एवं सिर्फ यह राशि ही नहीं जिले की सेवा के लिए हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप की एंबुलेंस के साथ-साथ अपनी निजी गाड़ी इनोवा को भी पूरी तरह से एंबुलेंस के रूप में लॉक डाउन के पहले ही दिन से आज तक सुचारू रूप से सेवा में लगा रखा है, साथ ही साथ गौरेला पेंड्रा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले मजदूरों की भोजन व्यवस्था में भी भरपूर सहयोग दिया जा रहा है ।
अभिसेक गुप्ता (पेंड्रा)