विंध्य में कोविड-19 ने दी दस्तक@दो पाजिटिव की हुई पुष्टि

0

इन्दौर से इंपोर्ट होकर पहुंचा कोरोना वायरस

सतना। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके अवधिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि सतना सेंट्रल जेल में इंदौर से भेजे गए रासुका के दोनो आरोपित कोरोना पॉजिटिव हैं। आईसीएमआर जबलपुर में दोबारा हुई जांच में भी ये दोनों आरोपित कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, इन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को आईसीएमआर ने पहली जांच में आरोपितों में कोरोना के लक्षण होने की प्रारंभिक स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया था और दोनो को क्वारंटाइन रखने को कहा था। इनके पॉजिटिव अथवा निगेटिव होने की आधिकारिक जानकारी दूसरी जांच पूरी न होने के कारण सार्वजनिक नहीं की गई थी।
बाहरी लोगों से था खतरा
वहीं जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं शहरवासियों का कहना है कि हजारों की तादाद में बाहर से लोगों के आने के बावजूद सुरक्षित रहे सतना की खुशियों को आखिर नजर लग ही गई। इंदौर से इंपोर्ट होकर कोरोना वायरस का संक्रमण सतना पहुंच ही गया। अपने लोगों से ज्यादा खतरा सतना में पहले से ही बाहरी लोगों से महसूस किया जा रहा था और अंतत: हुआ भी वही जिसका डर था।
सतना पर भारी पड़ा इन्दौर का फरमान
रविवार को दूसरी जांच के बाद आई रिपोर्ट में दोनो पॉजिटिव निकले हैं। अभी तक सतना इस खतरे से बचा हुआ था, लेकिन अब सतना भी प्रदेश के 23 वें जिले के रूप में कोरोना संक्रमित जिलों की सूची में शामिल हो गया है, इंदौर के कलेक्टर का फरमान सतना पर भारी पड़ गया है।
पुलिसकर्मी होंगे क्वारंटाइन
आधिकारिक तौर पर बंदियों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जेल के 10 प्रहरी पहले ही क्वांटाइन कर दिए गए थे अब अन्य पुलिस कर्मियों को भी क्वारंटाइन किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed