समाज सेवी मनीष शुक्ला ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया
समाज सेवी मनीष शुक्ला ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया
कमलेश मिश्रा 9644620219
रीवा(चाक घाट)समाजसेवी मनीष शुक्ला कोरोना की इस विषम परिस्थिति में अपनी सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया ।समाज सेवी मनीष शुक्ला ने बताया कि गांव एवम नगर के आसपास के स्थानों पर गर्मी और धूप की चिंता किये बिन अपना सेवा धर्म निभा रहे पुलिस जवान ,डॉक्टर ,नर्स, पत्रकार सफाई कर्मचारी का सम्मान करना हम सब का नैतिक कर्तब्य है।
कार्यकम में इनका हुआ सम्मान
रीवा के चाकघाट के नजदीक डीह चौराहे में कोरोनावायरस के भयावह संकट के बीच मे कार्य कर रहें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, पत्रकार बन्धु का सोसल डिस्टेंशिग का ध्यान रखते हुए आरती उतरकर,तिलक लगाकर, श्रीफल देकर सोनौरी चौकी प्रभारी निशा खूता, डॉ कुँवर सिंह, स्वराज एक्सप्रेस रिपोर्टर अरविंद तिवारी,बंसल न्यूज चैनल सवांददाता त्योंथर राजन शुक्ला , सवाद tv रिपोर्टर सूरज तिवारी ,सहित स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिस विभाग के कर्मचारियों का किया गया सम्मान वही सभी ने मिलकर कोरोना से फाइट को लेकर दिखाई एकजुटता एक स्वर में गाया हम होंगे कामयाब एक दिन।
कमलेश मिश्रा 9644620219
रीवा(चाक घाट)समाजसेवी मनीष शुक्ला कोरोना की इस विषम परिस्थिति में अपनी सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया ।समाज सेवी मनीष शुक्ला ने बताया कि गांव एवम नगर के आसपास के स्थानों पर गर्मी और धूप की चिंता किये बिन अपना सेवा धर्म निभा रहे पुलिस जवान ,डॉक्टर ,नर्स, पत्रकार सफाई कर्मचारी का सम्मान करना हम सब का नैतिक कर्तब्य है।
कार्यकम में इनका हुआ सम्मान
रीवा के चाकघाट के नजदीक डीह चौराहे में कोरोनावायरस के भयावह संकट के बीच मे कार्य कर रहें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, पत्रकार बन्धु का सोसल डिस्टेंशिग का ध्यान रखते हुए आरती उतरकर,तिलक लगाकर, श्रीफल देकर सोनौरी चौकी प्रभारी निशा खूता, डॉ कुँवर सिंह, स्वराज एक्सप्रेस रिपोर्टर अरविंद तिवारी,बंसल न्यूज चैनल सवांददाता त्योंथर राजन शुक्ला , सवाद tv रिपोर्टर सूरज तिवारी ,सहित स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिस विभाग के कर्मचारियों का किया गया सम्मान वही सभी ने मिलकर कोरोना से फाइट को लेकर दिखाई एकजुटता एक स्वर में गाया हम होंगे कामयाब एक दिन।