अफवाहों के वो ……100 रुपये के 3 नोट
सड़क पर मिले 100-100 के नोट
कोरोना वायरस फैलाने के प्रयास की अफवाह तेज
शहडोल। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण दहशत है। उधर कई स्थानों पर नोटों को संक्रमित कर फेंकने की अफवाह उड़ाई जा रही है। इसमें कहा गया है कि नोट को उठाने वाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएगा। ऐसी घटनाएं देशभर में चल रही हैं। विराट नगरी शनिवार की शाम में 100-100 के नोट के सड़क पड़े मिले हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ार रोड के-स्क्वायर के पास 100-100 रुपये के तीन नोट किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेंक दिया ,जिसे राहगीरों ने नही उठाया, सूचना कोतवाली पुलिस की दी गई मौके पर कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह बागरी द्वारा पहुंच कर उक्त पड़े हुये नोटों को उठा कर जब्त किया गया है। पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने की अपील करते हुए इन्हें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ शरारती तत्व नोटों को कोरोना संक्रमित कर फेंकने की अफवाह उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस अफवाह को खूब हवा दी जा रही है। ये लोग क्षेत्र का माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।