लॉक डाउन 03 में शहडोल जिले दी जाने वाली छुट का समय 10 से 4 और प्रतिबंध 7 से 7…
शहडोल।शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह द्वारा लाक डाउन 03 में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले में दिए जाने वाली छूट एवं प्रतिबंध पर जिला आपदा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से कई निर्णय लिय गया है।
छुट सुबह 10 से 4 तक
जिसमें शहरी क्षेत्र में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किराना ,डेयरी (मिठाई छोड़ कर)चश्मा की दुकान, मदिरा, दुकान ,भांग ,पैथोलॉजी, मेडिकल से जुड़ी सेवाएं, खाद, बीज कीटनाशक ,उर्वरक ,पशुओं के आहार ,आदि की दुकानें खुली रहेंगी !इसी प्रकार सब्जी फल एवं दूध पूर्व की भांति घर-घर वितरण की व्यवस्था निर्धारित समय अनुसार जारी रहेगी !
शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू
जिले में शाम 7:00 से 7:00 बजे सुबह तक कर्फ्यू रहेगा जिले में लाक डाउन 3 में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं के अलावा अन्य सभी कार्य पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे आम लोगों को अपने अपने घरों में ही रहना होगा ।अन्यथा धारा 188 के तहत आपदा प्रबंधन नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी जिले के निर्माण कार्यों की गतिविधियों में पूर्व की भांति टोटल डिस्टेंस सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य कराया जा सकेगा।
मास्क का उल्लंघन करने पर ₹200 का जुर्माना तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूके जाने पर ₹1000 क्षेत्र तथा ग्रामीणों में ₹200 का जुर्माना लगाया जाएगा सामाजिक एवं धार्मिक बैठक पूजा स्थल अनुष्ठान आदि प्रतिबंधित रहेंगे 5 से अधिक व्यक्ति के स्थान पर नहीं निकलेंगे तथा 2 गज की दूरी बनाए रखना अति आवश्यक होगा तंबाकू गुटका आदि की दुकानें पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे ।
कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय तेंदूपत्ता संग्रह तथा मनेरगा आदि के कार्यों में मजदूर लगे हुए हैं उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूर्व की भांति निर्धारित समय से आवत रहेंगी कलेक्टर ने कहा कि टीम में अनुशासन तथा शासन के द्वारा दिए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सकेगा ।
राज्य व् जिले के कंट्रोल रूम नंबर जारी
कलेक्टर ने बताया कि वायरस संक्रमण रोकथाम एवं समस्या के निराकरण हेतु राज्य कंट्रोल रूम तथा जिला कंट्रोल रूम नंबर बनाए गए हैं राज्य कंट्रोल रूम का नंबर 07552411180एवं जिला कंट्रोल रूम का नंबर7587988381 आवश्यकता पड़ने पर का उपयोग किया जा सकता है।
अब तक 24 हजार श्रमिक आये
कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 24000 श्रमिक बाहर के अन्य जिलों से आ चुके हैं जिन्हें को कोरेंटाइन सेंटर में रखकर स्क्रीनिंग आदि कराई गई है जिले में कोरोना पजटिव् श्रमिकों के आने से सभी संपर्क में आए लगभग 20000 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है और जिले की सीमा सुरक्षा चौकियों में सतत निगरानी तथा जिले के कंटेनमेंट 3 ग्राम बरेली लेदरा ओदारी में नाकेबंदी कर निगरानी की जा रही है।
ये रहे बैठक में उपस्थित
लाॅकडाउन-3 में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले में दिए जाने वाले छूट एवं प्रतिबंध पर जिला आपदा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, बुढ़ार नगरपंचायत अध्यक्ष कैलाश विश्नानी, डीन मेडिकल काॅलेज शहडोल डां मिलिंद शिरालकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर द्वय अशोक ओहरी, मिलिंद नागदेवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ओपी चौधरी, सिविल सर्जन डाॅ व्ही.एस बारिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, अनुपम अनुराग अवस्थी, प्रवीण शर्मा, अनिल द्विवेदी, चंद्रेश द्विवेदी, पदम खेमका, राकेश पाण्डेय, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, डाॅ बाल्मीक गौतम, सहित अन्य व्यापारी संघ के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।