दो-दो सगे भाईयों की एक साथ बनी पटरी पर समाधि@औरंगाबाद रेल हादसा अपडेट

0

(मृगेन्द्र सिंह)

शहडोल। औरंगाबाद में हुए आज तड़के रेल हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, रेल हादसे का सबसे ज्यादा दुष्परिणाम संभाग के शहडोल और उमरिया जिले के वाशिंदों को झेलना पड़ा, शहडोल के जयसिंहनगर विकास खण्ड अंतर्गत बनचाचर ग्राम पंचायत के अंतोली गांव में तो मानो कुदरत ने अपना पूरा कहर ही बरपा दिया। एक ही गांव के एक ही बगीचा टोला नामक मोहल्ले के 7 नहीं बल्कि 9 मजदूरों ने एक साथ दमतोड़ा, यह खबर प्रशासन के द्वारा ही आज सुबह मृतकों के परिजनों को लगी। रेल हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि एक ही मोहल्ले के 9 मृतक आपस में रिश्तेदार हैं, यही नहीं यह बात भी सामने आई कि हादसे में गजराज सिंह और रामनिरंजन सिंह दोनों ने ही अपने दोनों-दोनों बेटों को खो दिया। रामनिरंजन सिंह के पुत्र निर्वेश सिंह और राघवेन्द्र सिंह के अलावा गजराज सिंह के पुत्र बुद्धराज सिंह एवं शिवदयाल सिंह की एक साथ रेल हादसे में पटरियों पर ही समाधि बन गई। पूरा परिवार सहित समूचा बनचाचर ग्राम शोक में डूबा हुआ है।
वहीं अभी से कुछ घंटे पहले कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मृतकों के परिजनों के यहां पहुंचे कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला प्रशासनिक अमले के साथ मृतकों के घर पहुंचकर हर संभव मदद देने की बात कही, साथ ही उन्होंने 7 परिवारों से अलग-अलग मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

वहीं अभी कुछ देर पहले खबर है आई है कि प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह औरंगाबाद पहुंच चुकी है, जानकारी के अनुसार मृतकों के शव का बाकी कानूनी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, संभव: मृतकों के शव कल सुबह तक उनके गृह ग्राम पहुंच सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed