भालू के हमले से अधेड़ गंभीर
शिरीष नंदन श्रीवास्तव 9407070665

शहडोल। गुरुवार की सुबह 9:00 बजे बेला गोहपारु निवासी भागीरथ जायसवाल 60 साल पिता जुदरा जायसवाल गाय चराने के लिए जगल गया था तभी उसके ऊपर भालू ने हामला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे 108 पीसीआर के द्वारा डॉ.आशीष सिंह और पायलेट ओमप्रकाश धुर्वे मरीज को प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती केराया गया है ।