प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर की दर्दनाक मौत

0

श्रमिकों के लिए कब्रगाह बनती जा रही ओरियंट पेपर मिल

(Amit Dubey-8818814739)
शहडोल। ओपीएम प्लांट में पेपर कटिंग सेक्शन बाइंडर में हाथ फंसने से एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश मिश्रा उम्र 42 वर्ष निवासी अमलाई की मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार राकेश बाइंडिंग मशीन के असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे। प्रथम पाली में अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जहां उनका काम बॉडिंग मशीन में पेपर को रोल करना और यह चेक करना था, जैसे ही राकेश ने मशीन में हाथ डाल कर चेक करने कि कोशिश की, वह मशीन की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राकेश के साथ कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने बताया की इस मशीन की गड़बड़ी की सूचना कई बार प्रबंधन को दी जा चुकी है, लेकिन प्रबंधन ने कर्मचारियों की बातों पर गौर नही किया, मिल में पदस्थ कर्मियों ने बताया कि मिल में पूर्व में भी प्रबंधन की लापरवाही से हादसे कारित हो चुके हैं, लेकिन प्रबंधन गलतियों को सुधारने के बजाये उस पर पर्दा डालने की कोशिश करता आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *