सुभाष चौक का शीघ्र होगा कायाकल्प सोहागपुर प्रबंधन एवं नगर पालिका धनपुरी के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

0

धनपुरी-कोयलांचल क्षेत्र का हृदय स्थल सुभाष चौक लगातार प्रबंधन की उदासीनता का शिकार होकर अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा था सुभाष चौक के पास सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके थे जरा सी बारिश होने पर यह गड्ढे तालाब के रूप में परिवर्तित हो जाते थे फिर यह पता ही नहीं चलता था कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच में सड़क सुभाष चौक की दयनीय हालत लगातार अखबारों की सुर्खियां बन रही थी लेकिन पूर्व महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार चंद्राकर के द्वारा सुभाष चौक की समस्या को लेकर कोई मजबूत कदम नहीं उठाया जा रहा था सिविल विभाग के अधिकारी गड्ढों में मिट्टी डालकर महाप्रबंधक को सूचित कर देते थे कि समस्या का समाधान करवा दिया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी रही लेकिन अब सुभाष चौक के अच्छे दिन आने वाले हैं नवागत ऊर्जावान महाप्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सुभाष चौक का कायाकल्प करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं कुछ दिनों पूर्व स्वयं सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक ने सुभाष चौक का निरीक्षण किया था गत दिवस सुभाष चौक के कायाकल्प को लेकर एक बार फिर से सोहागपुर प्रबंधन के सिविल विभाग के अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद धनपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव संविदा इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी स्वच्छता निरीक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता रामविशाल नापित सहित अधिकारियों की टीम ने सुभाष चौक का निरीक्षण किया इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी रवि करण त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही सुभाष चौक का कायाकल्प किया जाएगा सुभाष चौक से पास प्रबंधन के द्वारा नई दुकानों का निर्माण करवाया जाएगा सुभाष चौक के पास सुंदर पार्क का निर्माण करवाते हुए देश के सच्चे नेता सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा को वहां स्थापित करवाया जाएगा सड़क को चौड़ा करते हुए नई सड़क का निर्माण करवाया जाएगा आकर्षक लाइट लगने से सुभाष चौक की सुंदरता और भी बढ़ जाएगी
महाप्रबंधक के प्रयास से आएंगे सुभाष चौक के अच्छे दिन-नवागत ऊर्जावान महाप्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सुभाष चौक के कायाकल्प के लिए आते ही दिशा निर्देश दिए थे उन्होंने सुभाष चौक का स्वयं निरीक्षण किया था और शीघ्र ही उसके कायाकल्प करने की बात कही थी जिस प्रकार से प्रबंधन एवं नगर पालिका के अधिकारी सुभाष चौक का निरीक्षण करके उसके विकास एवं सौंदर्य की रणनीति तैयार कर रहे हैं उसकी पूरे क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है आसपास रहने वाले निवासी एवं व्यापारियों में प्रसन्नता का माहौल है सभी लोगों ने महाप्रबंधक के प्रयासों की सराहना की है लोग चर्चा करते हैं कि शीघ्र ही सोहागपुर क्षेत्र के हृदय स्थल सुभाष चौक के अच्छे दिन आने वाले हैं और यह चौक अपनी सुंदरता के लिए पहचाना जाएगा ज्ञात हो कि सुभाष चौक की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद धनपुरी की पूर्व प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष मुबारक मास्टर उपाध्यक्ष संतोष सिंह सेंगर समिति के सदस्य हनुमान खंडेलवाल डॉक्टर कुरियन इबरार खान एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रविकरण त्रिपाठी ने महाप्रबंधक कार्यालय जाकर तत्कालीन महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार चंद्राकर से मुलाकात की थी और समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की थी तत्कालीन महाप्रबंधक ने समस्याओं के शीघ्र समाधान करने का आश्वासन प्रशासनिक समिति को दिया था लेकिन यह आश्वासन झूठा साबित हुआ था क्योंकि काफी समय बीत जाने के बाद भी सुभाष चौक की समस्याओं को समाधान करने के लिए महाप्रबंधक ने कोई प्रयास नहीं किया था सिविल विभाग के अधिकारियों ने सिर्फ गड्ढों में मिट्टी डलवा दी थी जिसके कारण समस्या और बढ़ गई थी और बारिश में कीचड़ की वजह से सुभाष चौक में जाम भी लगने लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed