लूट, हत्या, मारपीट, दंगा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

(अनिल तिवारी)
शहडोल। अपराध एवं अपराधियो के ऊपर शिकंजा कसते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा एम. मैथ्यू ,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्ही.डी.पाण्डेय के निर्देशन में लंबे अर्से से अपराधितक गतिविधियो में लिप्त एवं जनमानश में दहशत बने खूँखार निगरानी बदमाश कोमल यादव पिता स्व.बाबू यादव उम्र 40 साल निवासी हरदी जिसके विरुद्ध लूट ,हत्या, हत्या का प्रयास, घर में घूसकर मारपीट करना ,अवैध हथियार, दंगा, शासकीय कर्मचारियो के ऊपर हमला जैसे 26 अपराध पंजीबद्ध है, थाना सोहागपुर में धारा 353,332,294, 323,427, 34 के मामले मे फरार था।
जान से मारने की धमकी
11 जून की शाम 5 बजे रिलायन्स के कर्मचारी संतोष यादव ,राहुल ,देवेन्द्र ,कृष्णा व अरविन्द ग्राम हरदी मे बेल क्रमांक 01-17 से 03-17 के मध्य आर.ओ. यू. पाईप लाईन का काम कर रहे थे जो कोमल यादव द्वारा गाली गुफ्तार कर जान से मारने की धमकी देने व कट्टा निकाल कर हत्या करने की नियत से फायर किया जो फरियादी मनीष वर्मा पिता स्व. जगमोहनलाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी ग्रीन सिटी लल्लू सिंह चौराहा के पास कोतवाली में घारा 294,323,336 307 ताहि. 25/27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को घेराबंदी कर के पकड़ा गया।
इनकी रही भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुदीप सोनी, उप निरीक्षक आराघना तिवारी, उमा शंकर चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक राम राज पाण्डेय, रजनीश तिवारी, आरक्षक तरुण गवले, चन्द्रभान सिंह, उमेश सिंह , शिव करण यादव, गणेश सिंह, गंगा सिंह की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *