नशीली दवाओं के साथ एक महिला सहित तीन धराये

(अनिल तिवारी+91 88274 79966)
शहडोल। नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि आखिरकार नशा बेचने वाले सौदागर पुलिस के चंगुल में फंस ही गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से सिरप और गोलियों के खरीद-बिक्री के बिल भी नहीं मिले और न ही वो उपलब्ध करा पाए। पुलिस ने सिरप और गोलियों को जब्त करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया।
टीम बनाकर किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में एक महिला और दो युवकों द्वारा नशीली दवाओं की अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं जो नशे के रूप में इस्तेमाल की जाती हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शुक्ला के निर्देश में टीम का गठन कर आरोपियों को पुरानी बस्ती, नरसरहा डिपो से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुषमा सिंह, हरीश शर्मा उर्फ पिन्टू एवं देवदत्त शुक्ला के पास से 22 नग नशीली गोलियां, 150 नग छोटे इंजेक्शन, 23 नग सिरप, 25 नग बड़े इंजेक्शन, 23 एविल के इंजेक्शन बरामद किये गये हैं,
करते थे नशीले पदार्थ की तस्करी
खबर है कि कथित आरोपी काफी दिनों से नशे का कारोबार करते थे, साथ ही नशा कोरोबारियों के जरिए इन नशीले पदार्थे की तस्करी की जाती थी। आरोपियों को पकडऩे में कोतवााली प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, प्रियंका सिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक राकेश बागरी, प्रधान आरक्षक महिपाल नामदेव, आरक्षक महेन्द्र शुक्ला, हरेन्द्र सिंह, गिरीश मिश्रा, गयाराम, हीरा की भूमिका रही।