झूठा मुकदमा सरकार ले वापस अन्यथा कांग्रेस करेगी आंदोलन
महामहिम राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिगविजय सिंह पर दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिए जिला कंाग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपकर मांग की है। विदित हो कि दिग्विजय सिंह द्वारा यह आरोप लगाया गया कि एक चिट फंड कंपनी द्वारा मुख्यनंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुधनी स्थित आदिवासी भाईयों के पैसों को लूटा गया है, जब इन आदिवासी समाज द्वारा यह बात दिगविजय सिंह को पहुँचाई गई, तब उन्होने तत्काल इस मामले के निराकरण को लेंकर वहां के आदिवासी लोगों के हित के लिए शिवराज सिंह के घर पर धरने देंने की बात कही। जिससे घबराकर शिवराज सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया। पर्व मुख्यगत्री श्री सिंह ने यह मंाग कि हैं चिट फंड कंपनी द्वारा 450 करोड़ का घोटाला किया गया है, इसकी उचित जाँच हो, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो, इससे घबराकर शिवराज सरकार द्वारा उल्टा श्री सिंह के ऊपर कार्यवाहीं की गई, जिसकी हम सब कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी निंदा करते है, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने यह मंाग कि है कि झूठा मुकदमा सरकार वापस ले, अन्यथा कोंग्रेस पार्टी अनूपपुर जिले में आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।