बरगवां रोजगार सहायक के कार्य व्यवहार से खफा सरपंच
ग्रामवासी न सरपंच को बताई समस्या, सरपंच ने उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र
पंचायत में योजनाओं का संचालन और हितग्राहियों तक समय से जानकारी व लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोजगार सहायक की नियुक्ति तो सरकार ने कर दी थी, लेकिन जब वही अपने पदो का दुरूपयोग कर ग्रामवासियों के साथ चंद स्वार्थ के लिए धोखा करे व लापरवाही बरते तो पंचायत का विकास और योजनाओं पर पलीता लगाना सुनिश्चित हो जाता है। उच्चाधिकारियों को पंचायत में बैठे ऐसे लापरवाह रोजगार सहायक के कार्यो की जांच कर दंड देना चाहिए, तांकि पंचायत में विकास कार्य बाधित न हो और ग्रामवासी योजनाओं का लाभ ले सके।
अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बरगवां में पदस्थ रोजगार सहायक प्रतिमा डे के कार्य व्यवहार से परेशान होकर सरपंच श्रीमती रूनिया बाई ने नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व कलेक्टर को शिकायत पत्र देते हुए स्थानांतरण के साथ ही संवैधानिक कार्यवाही की मांग की है। ज्ञात हो कि रोजगार सहायक प्रतिमा डे वर्षो से अनेक प्रकार की बहानों से पंचायत चला रही है, कभी उनका मोबाइल खराब हो जाता है तो कभी वह खुद ही बीमार हो जाती है, ज्यादातर दिन वह छुट्टियों में ही काट देती है, जिसके कारण पंचायत का कार्य भी प्रभावित होता है, इन दिनों घर में बैठकर अपने चहेतो को उपकृत करना और पात्र हिताग्रहियों को योजनाओं में शामिल न करने सहित पंचायत के विभिन्न कार्यो को समयसीमा पर निपटारा न करना जैसे अनेक ऐेसे कृत्य है जो रोजगार सहायक को कटघरे में खडा करता है।
उच्चाधिकारियों को दिये पत्र
ग्राम पंचायत बरगवां की सरपंच श्रीमती रूनिया बाई वैसे तो विकास कार्यो के लिए जानी जाती है, ग्रामवासियों की समस्या को देखते हुए उन्होने उच्चाधिकारियों को पत्र देकर पंचायत के विकास कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करने वाले रोजगार सहायक प्रतिमा डे को हटाये जाने की मांग की है। उन्होने लिखा कि जिले में दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा बरगवां ग्राम पंचायत है। ग्राम पंचायत में सोडा फैक्ट्री औद्योगिक संस्थान एवं ओपीएम पेपर मिल से लगा हुआ क्षेत्र है, जिसके कारण मनरेगा योजना के उपयोजना मेढ बंधान, खेत तालाब, बृक्षारोपण आदि कार्य नही हो पाते हैं, जो भी कार्य पीसीसी मार्ग, खेल मैदान समतलीकरण का शासकीय जगह होने पर स्वीकृत होता है, उन कामों में भी रोजगार सहायक के द्वारा मजदूरों को मजदूरी प्रदाय करानें हेतु समय पर गस्टररोल निकालनें का काम नही करती एवं प्रधानगंत्री ग्रामीण आवास के हितग्राहियों पर जियो टैग, मस्टररोल निकालनें का काम भी नही करती है।
समय पर नही कार्य
इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय का भौतिक सत्यापन, राशनकार्ड की पात्रता का सत्यापन में भी ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा कभी भी समय पर कार्य नही किया जाता है। इसके साथ ही हितग्राही मूलक कार्य, पेंशन सत्यापन, स्वीकृति, सम्बल योजना, प्रवासी मजदूरों का पंजीयन आदि कार्य को भी सही ढंग से नही किया जाता है, पात्र हितग्राही को भी बिना परीक्षण किये, अपात्र कर दी जाती है, जिसकी शिकायत मुझ सरपंच के पास है। इतना ही नही समय पर कार्यालय आकर कार्य न करना व ग्रामवासियों को इधर-उधर भटकाने का कार्य भी रोजगार सहायक प्रतिमा डे द्वारा किया जाता रहा है, ऐसे की स्थिति में पंचायत के विकास कार्य प्रभावित तो होते ही है साथ ही ग्रामवासी भी इनके कार्यो से परेशान थे।
517 परिवारो को किया अपात्र
बरगवां सरपंच रूनिया बाई ने को आमजनों के माध्यम से जानकारी लगी कि रोजगार सहायक द्वारा योजनाओं का लाभ व समय पर लोगों तक पहुंचाने में असमर्थ है, इसी तरह सम्बल योजना के तहत 889 आवेदन ऑनलाइन पंजीयन किया गया, जिसके विरुद्ध हितग्राहियों का बिना परीक्षण किये, बैगा मजदूर परिवारों के 517 परिवारों को अपात्र कर दी गई, जिसकी शिकायत लगातार सीएम हेल्पलाइन एवं कार्यालय में आवेदन दिया जा रहा है। इसी प्रकार रामकली बैगा वर्तमान में मौजूद है, जिसे एक वर्ष पूर्व बिना परीक्षण किये पेंशन से वंचित किया गया है, जिसकी शिकायत जिला पंचायत में पूर्व में ही किया गया है। सरपंच द्वारा जब भी ग्राम रोजगार सहायक से सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है तो कहीं मोबाइल खराब होता है तो कहीं तबियत खराब हो जाती है, ऐसे अनेक बहाने प्रतिमा डे करती है, जबकि छुट्टी का कोई आवेदन कार्यालय में नही देती है, कुल मिलाकर इनके तानाशाही रवैये के कार्य करने व इनके व्यवहार से ग्रामवासी परेशान है।
सरपंच ने सुनी आमजनों की समस्याएं
ग्राम पंचायत बरगवां की सरपंच श्रीमती रूनिया बाई द्वारा आमनाजों की समस्याओं को देखते हुए तथा पंचायत में विकास कार्य बाधित न होने के साथ ही योजनाओं से कोई ग्रामवासी वंचित न इसके लिए उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए रोजगार सहायक के कार्यो की जांच कर उचित समाधान करने की मांग की है तांकि पंचायत का कार्य प्रभावित न हो और ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ मिल सके और विकास कार्य सुचारू रूप से चलती रहे।
इनका कहना है
मुझे नही पता मेरी शिकायत की गई है, मै तो महीनो से छुट्टी में थी, मेरे द्वारा ऐसे कोई कार्य नही किये जाते है, जिससे ग्रामवासियों को परेशानी हो।
प्रतिमा डे, रोजगार सहायक
ग्राम पंचायत बरगवां
******************
रोजगार सहायक का पदस्थापना मूल उसी पंचायत में होता है, इसलिए स्थानांतरण नही कर सकते और न ही अटैच कर सकते है, शिकायत के आधार पर जांच की जायेगी, अगर दोषी पाया गया तो सीधे पद से पृथक कर दिया जायेगा।
शक्तिकुंज पांडेय, सीईओ
जनपद पंचायत जैतहरी
************
मै पूरे मामले की जानकारी लेता हूं, अगर पंचायत के विकास कार्यो में कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उस पर कार्यवाही अवश्य की जायेगी।
मिलिंद कुमार नागदेवे, सीईओ
जिला पंचायत अनूपपुर