धनपुरी की छात्रा मुस्कान परवीन ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया
धनपुरी । मुस्कान परवीन ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय धनपुरी की छात्रा मुस्कान परवीन 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अब्दुल रशीद माता साजिदा परवीन एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया है मुस्कान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पूरी लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करते हुए आईएएस एग्जाम पास करना चाहती है और अपने सपने पूरे करने के लिए वह पूरी इमानदारी से पढ़ना चाहती है शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता प्रद्युम्न पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10 की परीक्षा में 77 छात्राएं शामिल हुई थी जिसमें से 39 छात्राएं पास हुई है अट्ठारह छात्राएं फर्स्ट डिवीजन 21 छात्राएं सेकंड डिवीजन एवं 12 छात्राएं पूरक आई है 26 छात्राएं परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुई हैं विद्यालय का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत है शासकीय बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा परिणामों के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई क्योंकि विद्यालय के प्राचार्य संजय बाजपेई कभी भी किसी का फोन नहीं उठाने वाली पहचान के लिए पूरे जिले में चर्चित हैं और उसी पहचान को कायम रखते हुए उन्होंने आज भी फोन नहीं उठाया उनके बारे में चर्चित है कि वह अधिकारियों के भी फोन नहीं उठाते हैं और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उनकी आदत से भलीभांति परिचित है हालांकि विद्यालय का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी निराशाजनक रहा और सिर्फ 48 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा में पास हो पाए।