बैंक सखी बनकर रेखा पहुंचा रही हैं योजनाओं का लाभ “सफलता की कहानी”
राकेश सिंह
शिवपुरी । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूह से जुड़ीं श्रीमती रेखा लोधी शिवपुरी जिले के ग्राम गजोरा की निवासी हैं। वह ग्राम में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस के रूप में काम कर रही हैं और लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैं। इन्होंने बैंक सखी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। रेखा नागरिक सुविधा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को कई सेवायें मुहैया करा रही हैं। जिसमें रूपयों का लेन-देन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, वृद्धा पेंशन इत्यादि सेवायें शामिल हैं। रेखा अब अपने गाँव की अन्य महिलाओं के खाते में पैसा जमा कराने व निकलवाने के काम को भी अंजाम दे रही हैं।
रेखा लोधी अपने गाँव में अब “बैंक सखी” के नाम से जानी जाती हैं। इन्हें यह पहचान वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये लागू किए गए लॉकडाउन के समय मिली। लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद था तब ऐसे समय में वह बैंक सखी बनकर लोगों के घरों तक पहुँचीं और गाँव की महिलाओं को बैंक की तरह धन मुहैया कराया। विशेषकर जब जन धन योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में आए 500 रुपये लोगों को उपलब्ध कराना था, तब उन्होंने घर घर जाकर यह राशि महिलाओं को प्रदान की।
आज रेखा आत्मनिर्भर होकर काम कर रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने बताया कि उनके काम को देखकर गांव की अन्य महिलाएं भी प्रभावित होती है और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में समूहों से जुड़ रहीं हैं।