कोई भी नागरिक भूखा और प्यासा नहीं रहेगा खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह
( राजेश रजक @ चचाई, 9425831145)
चचाई । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रीबिसाहू लाल सिंह ने विद्युत नगरी के ग्राम केलहौरी स्थित मौहार टोला में आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि अब कैलोरी का कोई भी व्यक्ति भूखा प्यासा नहीं रहेगा शासन अपात्रों के नाम हटा पात्रों के नाम एक माह में जोड़े जाएंगे नाम ना होने पर भी जरूरतमंदों को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मिल सकेगा.
(1) चचाई मोहार टोला में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सैकड़ों महिला एवं पुरुष व आम नागरिक उपस्थित थे साथ ही कैलोरी सरपंच पूनम प्रधान जिला पंचायत सदस्य स्नेह लता सोनी जनपद सदस्य मीना तंवर समाज सेवी जितेंद्र सिंह कमलेश सिंह फुक्कू सोनी मानेद्र सिंह रश्मि खरे सचिव पुष्पेंद्र पांडे सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे.(2) खाद्य मंत्री ने कैलोरी मौहार टोला में एक करोड़ एक लाख 81हजार लागत की आवर्धन नल जल योजना 30 लाख लागत का उप स्वास्थ्य केंद्र 850000 के लागत का पीसीसी रोड का भूमि पूजन किया साथ ही यात्री प्रतीक्षालय बस स्टैंड लागत 300000 का लोकार्पण भी किया चचाई पावर प्लांट की प्रस्तावित 660 मेगा वाट इकाई के विस्तार इकाई हेतु प्रयास करने की बात मंत्री जी द्वारा कही गई. (3) कार्यपालन यंत्री पी एच ई संतोष साल्वे ने बताया कि आवर्धन नल जल योजना से कैलोरी मोहा टोला के 545 परिवार लाभान्वित होंगे योजना अंतर्गत 3 नलकूप उच्च सारी पानी टंकी क्षमता 200 किलोलीटर संपवेल क्षमता 25 किलोलीटर एवं पाइपलाइन विस्तार 7 किलोमीटर का काय किया जाएगा.
(4) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी डी सोनवानी ने जानकारी दी कि उप स्वास्थ्य केंद्र के लोरी महुआ टोला का निर्माण कार्य 9 माह में पूर्ण कर लिया जाएगा. (5) चचाई में भूमिपुजन वा लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी बृजेश गौतम दिलीप जायसवाल रामदास पुरी ओम प्रकाश द्विवेदी राम अवध सिंह विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि मीडिया कर्मी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे. (6) ग्राम केलौरी सरपंच पूनम प्रधान एवं जनपद सदस्य मीना तंवर ने मंत्री के समक्ष ग्राम की कई आवश्यक कार्यों का ज्ञापन दिया साथ हि अन्य लोग द्वारा अपनी अपनी समस्याओं का पत्र मंत्री जी को प्रेषित किया.
(7) कार्यक्रम के अंत में आभार हेतु मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की