गांजे की खेती करते 3 आरोपी गिरफ्तार

चितरंगी पुलिस ने की छापामार कार्यवाही
(शशिकांत कुशवाहा+9329031634)
सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलखान एवं लालमाटी गांव में अवैध मादक प्रदार्थ गांजे की खेती का कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस के छापामार कार्रवाई में 116 किलो गांजे के हरे पौधे जप्त किया गया। गांजे के पौधों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
यह है मामला
जिले के चितरंगी क्षेत्र के सुलखान एवं लालमाटी ग्राम का है जहां कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती में लगे थे। गौरतलब है कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत सक्रिय पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सुलखान में छोटे सिंह के यहां भारी मात्रा में गांजे की फसल लगाई गई है एवं लालमाटी में सिरपत प्रसाद अगरिया एवं महावीर खैरवार के यहां भी भारी मात्रा में गांजे की फसल उगाई जा रही है जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उपनिरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में सुलखान रवाना हुई। टीम ने छोटे सिंह पिता सोनसाह सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन सुलखान भलदर टोला के घर से 43 पौधे गांजे के प्राप्त किये। वहीं दूसरी टीम में लगे सहायक उपनिरीक्षक लालमणि साकेत ने लालमाटी में सिरपत प्रसाद अगरिया पिता बबई अगरिया उम्र 45 वर्ष साकिन लालमाटी के यहां दबिश देकर गाँजे के 30 पेड़ बरामद किए। पुलिस की तीसरी टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक उपनिरीक्षक गुलाब वर्मा ने ग्राम लालमाटी के महावीर खैरवार पिता रामसुंदर खैरवार उम्र 55 वर्ष के यहां छापेमारी कर लगाए गए गांजे के 42 पौधे बरामद किए।
मामला हुआ पंजीबद्ध
तीनों आरोपियों के यहां से गांजे की खेती जब्ती कर धारा 8/20 (ए) स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम 1985 की कायमी कर विवेचना में लिया गया। सिंगरौली पुलिस के द्वारा गांजे की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।