संयुक्त संचालक डॉ.गौतम ने किया एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण
राकेस सिंह
बालाघाट । संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जबलपुर डॉक्टर ए पी गौतम ने 6 अगस्त को बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं में मुंहपका-खुरपका संक्रामक रोग से बचाव के लिए किए जा रहे एफएमडी टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लालबर्रा के पशु चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया और ग्राम लवादा में पशुपालक मनीराम रहांगडालें के पशुओं में किए जा रहे टीकाकरण कार्य को भी देखा और मनीराम के पशुओं को टेगिंग करने के बाद उसे पशुओं का स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया। इस दौरान उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ पीके अतुलकर, जिला पशु प्रजनन कार्यक्रम प्रभारी डॉ अनिल खरे, डॉ वी के बिसेन, डॉक्टर नेमा, डॉ घनश्याम परते एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे । संयुक्त संचालक डॉ गौतम ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा कार्यालय बालाघाट का निरीक्षण किया और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।