बुढ़ार के सुरेश की अनूपपुर रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिली संदिग्ध लाश

अनूपपुर। शहडोल जिले के बुढ़ार अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र से सटे ग्राम कटकोणी में रहने वाले लगभग 35 वर्षीय सुरेश पनिका की अभी से कुछ देर पहले रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने की खबर है।
घटना चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत की है जहां अमलाई रेलवे स्टेशन से अनूपपुर रेलवे ट्रैक की और लगभग 1 किलोमीटर आगे आने पर दो हिस्सों में युवक की लाश मिली है, घटना की सूचना मिलने के बाद चचाई पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, यह बताया गया कि लाश के दोनों हिस्सों के बीच लगभग 7 से 800 मीटर की दूरी है। युवक ने आत्महत्या की है या फिर दुर्घटना में उसकी मौत हुई है, वहीं यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि इतनी दूर दो जगहों पर मिली लाश कहीं युवक की हत्या करके फेंकी तो नहीं गई है।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है और कटकोनी से परिजन भी वहां पहुंच रहे हैं, शव का पंचनामा व अन्य प्रक्रिया के उपरांत इस मामले में पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी।