धनपुरी की मॉडल रोड पर सड़क कम गढ़े ज्यादा
krishna ku dwevedi
बुढ़ार । धनपुरी की मॉडल रोड पर सड़क कम गढ़े ज्यादा धनपुरी नगरपालिका के अंतर गत आने वाली मॉडल रोड का हाल ऐसा हो गया है कि सड़क पर जगह जगह की पूरी रोड उखड़ चकी है। और नगरपालिका प्रशासन इस पर उदासीन ही नजर आ रही है सड़क को पुनः सुधारने के जगह गढ़ो में मिट्टी डाल कर अपनी खाखा पूर्ति कर रही है।जिसके कारण पूरी सड़क में डस्ट ही उड़ता रहता है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और आधे घंटे की बारिश में मिट्टी बह जाती है। जिसके बाद सड़क में फिर से उसी तरह के गड्ढे हो जाते है। आखिर कब नगरपालिका प्रशासन इस मॉडल रोड को पुनः सही तरीके से बनवाएगी धनपुरी की जनता को और कितने दिन इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा।