मैन्यूअली भुगतान पर सीएमओ निलंबित

भोपाल।आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने नगर परिषद् माण्डव जिला धार के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय कानूनगो को विभिन्न कार्यों का भुगतान वेंडर्स को ई-नगर पालिका सिस्टम की जगह मैन्यूअली करने पर निलंबित कर दिया है। अप्रैल 2017 से सभी नगरीय निकायों को ऑनलाइन भुगतान करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना में क्रियान्वयन मे लापरवाही पर नगर परिषद् कोलारस जिला मुरैना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमजद गनी और नगर परिषद् पथरिया जिला दमोह के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश सारिया को निलंबित कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने विभागीय समीक्षा में दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये थे।