जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न
राकेश सिंह
छिंदवाड़ा । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शशांक गर्ग, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री हिमांश सिंह, कमाण्डेंट होमगार्ड श्रीमती स्नेहलता पांड्या, अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती स्मृति खंडेलवाल, तहसीलदार श्री महेश अग्रवाल व अन्य अधिकारी, समिति के सदस्यगण सर्वश्री विजय झांझरी, दौलतसिंह ठाकुर, ताराचंद बावरिया, विनीत त्रिवेदी और अंबिका प्रसाद उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री सुमन द्वारा भारत सरकार और राज्य शासन द्वारा कोविड-19 से बचाव व संक्रमण के संबंध में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक रविवार और रात्रिकालीन लॉकडाउन को समाप्त करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया । समिति द्वारा सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की गई । कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये क्वारेंटाईन सेंटर बनाये गये है तथा सरपंच और सचिव को यह दायित्व सौंपा गया है कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो क्वारेंटाईन सेंटर में उसे 14 दिन तक रखें तथा कोरोना वायरस या अन्य किसी बीमारी के लक्षण पाये जाने पर चिकित्सा टीम के माध्यम से समुचित उपचार करायें । उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में बाहर से आने वाले नागरिकों के जिला चिकित्सालय में आकर सूचित करने व उपचार कराने के संबंध में जागरूकता की आवश्यकता है जिससे की कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हो सके । इसके लिये बड़े पैमाने पर जनजागरूकता अभियान संचालित करने की भी आवश्यकता है । उन्होंने आई.एल.आई., मॉडरेड और गंभीर लक्षणों वाले मरीजों के उपचार की व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से रविवार के दिन अपने संस्थान बंद रखने के संबंध में समिति के सदस्यों के सुझाव पर राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, आयुक्त नगर निगम और श्रम पदाधिकारी के साथ व्यापारियों की बैठक लेकर उनकी सहमति के आधार पर आवश्यक निर्णय लिये जाने के लिये कहा ।