केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 3.5% मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 2% मरीज आईसीयू में
विक्रांत तिवारी
भोपाल । देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 लाख 42 हजार 150 हो चुका है। अच्छी बात यह है कि इनमें 30 लाख 38 हजार 541 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 34 हजार 398 लोगों का इलाज चल रहा है। हालांकि, अब तक 68 हजार 611 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं।इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के गंभीर मामलों की जानकारी दी। इसमें बताया गया कि देश में अभी 3.5% मरीज ऐसे हैं जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 2% मरीजों को आईसीयू में हैं, जबकि 0.5% संक्रमित वेंटिलेटर पर रखे गए हैं। उधर, पंजाब सरकार ने कोरोना मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने का अपना पुराना फैसला वापस ले लिया है। सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया है कि जहां-जहां पोस्टर लग चुके हैं उसे तुरंत हटा दें।
हरियाणा में 8% लोग संक्रमण की चपेट में
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी। सर्वे अगस्त में हुआ था। इसमें राज्य के 18 हजार 905 लोगों का सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 8% लोगों में एंटी बॉडी डेवलप हो चुकी है। मतलब या तो ये लोग संक्रमित हैं या फिर संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा असर फरीदाबाद में देखने को मिला। यहां के 25.8% लोगों में एंटी बॉडी पाई गई है। इसके अलावा नूंह में 20.3%, सोनीपत में 13.3%, करनाल में 12.2%, जिंद में 11%, गुरुग्राम में 10.8%, कुरुक्षेत्र में 8.7% लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।