नवागत प्राचार्य का पदभारग्रहण तो सेवानिवृत्त प्राचार्य की विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न

0

 

रीवा/सिरमौर-यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय सिरमौर के सभागार में बीते दिनों विदाई समारोह के साथ स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया था समारोह में सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रोफेसर पीएस तिवारी को भावभीनी विदाई दी गई।

प्रभारी प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण
कार्यक्रम के दौरान नवागत प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश द्विवेदी ने पदभार ग्रहण कर अपने उद्बोधन में कहा हम सभी के मार्गदर्शन प्रोफेसर पीएस तिवारी जो कि बीते दिनों सेवानिवृत्त हो गए हैं यह हम सब के लिए दुख की घड़ी है इतने दिनों तक उनके सानिध्य में यह महाविद्यालय निरंतर प्रगति और शैक्षणिक विकास के लिए जाना जाता रहा है।महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ प्रशासनिक कार्य को भी भली-भांति संपन्न कराया उनका मार्गदर्शन हमे हमेशा मिलता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन देवेंद्र शास्त्री एवं रामविलास सोहगौरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया उन्होंने बताया कि मुझे यह जो नया दायित्व सौंपा गया है उनके मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से इस दायित्व को तन्मयता से पूरा करूंगा इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर ओम प्रकाश द्विवेदी एक ईमानदार एवं नम्र स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं वह विद्यालय में 1 अक्टूबर 1991 में सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग में सेवा कर रहे थे श्री द्विवेदी ने यह भी बताया कि हमारे सिरमौर महाविद्यालय को ऊंचाई तक ले जाने की मंशा है जिसमें प्रारंभ में पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे उन्होंने कहा है कि जिस उद्देश्य इस महाविद्यालय की स्थापना शास्त्री जी ने की थी गरीब एवं पिछड़े लोगों के शैक्षणिक विकास के लिए मुझ पर उन्होंने जो भरोसा किया है और यह दायित्व सौंपा है उसको निश्चित रूप से पूरी ईमानदारी एवं भरसक प्रयास से इस दायित्व को निभाने का प्रयास करूंगा।वही शहडोल जिले के गोहपारू में स्थित भगवती पब्लिक स्कूल व जनता महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी यमुना प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय सिरमौर के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed