प्रशासन ने की आने जाने की व्यवस्था, तो सागर ने जताया आभार “कहानी सच्ची है”
राकेश सिंह
शिवपुरी । अभी जेईई मेंस की परीक्षाएं आयोजित की गई जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को उनके केंद्र तक पहुंचाने के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की गई थी, ताकि सभी छात्र सकुशल समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित पहुंच सके। जिले से भी कई छात्र जेईई मेंस की परीक्षा में शामिल हुए। जिनका परीक्षा केंद्र ग्वालियर सहित अन्य शहरों में भी था। जिला प्रशासन द्वारा बसों से व्यवस्था करके बच्चों और साथ जा रहे उनके परिजन के आने जाने की व्यवस्था की गई।
सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी सागर गुप्ता भी जेईई मेंस की परीक्षा में शामिल हुए। उनका सेंटर ग्वालियर था। जब उन्हें जानकारी मिली कि प्रदेश सरकार ने बच्चों के आने जाने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था की है, तो उन्हें बहुत अच्छा लगा क्योंकि अभी कोरोना महामारी के दौरान सामान्य रूप से बसें और ट्रेनें ना चलने के कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए उन्हें कठिनाई हो सकती थी लेकिन शासन द्वारा सभी बच्चों के हित को देखते हुए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था कर दी गयी।
सागर ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में स्थान चिन्हित किया गया था जहां सभी छात्र अपने परिजन के साथ सुबह पहुंचे और जहाँ से उन्हें गाड़ी से ग्वालियर भेजा गया। उन्हें आने जाने में कोई समस्या नहीं आयी और सकुशल समय पर परीक्षा देने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।