अमलाई-बुढ़ार थाने के जिम्मेदार कोरोना की जद में

शहडोल। बुधवार और गुरूवार को आई कोविड-19 की नई जांच रिपोर्टाे ने कोयलांचल पुलिस को अपनी जद में ले लिया है। दोनों ही थानों के लाल साहब कोरोना पॉजीटिव पाये गये है, बुधवार की देर शाम अमलाई थाने में पदस्थ एसआई के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई थी, संभवत: उड़ीसा से गांजा कारोबारी को पकड़कर लाये जाने के बाद जब उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, तभी से वर्दीधारी के कोरोना पॉजीटिव होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। लक्षण न होने के कारण वे लगातार अपनी सेवाएं देते रहे, बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
वहीं अभी से कुछ देर पहले आई नई रिपोर्ट के अनुसार बुढ़ार थाने में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है, कोयलांचल के दोनों प्रमुख थानों के जिम्मेदारों को कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद यहां पदस्थ अन्य पुलिसकर्मियों के भी नमूने लिये जा रहे है।