कलेक्टर ने किया परिवहन कार्यालय का निरीक्षण
राकेश सिंह
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मीटिंग हाल, टेस्ट रूम, स्मार्ट कार्ड़, रिकार्ड रूम, लार्निंग वेटिंग रूम सहित कक्षों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि परिवहन कार्यालय के अभिलेखों को सुरक्षित रखने हेतु साईट में व्यवस्थित रैख बनवाएं तथा उनमे कॉच की फटकी लगाएं जिससे अभिलेख और व्यवस्थित रखे जा सके। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी श्री आशुतोष भदौरियां, बस ऐसोसिऐशन के पदाधिकारी तथा अन्य स्टाफ उपस्थित थें।