केक काटकर मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस,मिली बधाई- बांटा संदेश

0

शहडोल। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 25 सितंबर को फार्मासिस्ट द्वारा प्रदेश में दसवां विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया है जिसमें औषधियों की खोज, निर्माण, भंडारण से लेकर मरीजों दवा वितरण ,उपयोग मात्रा दवा खाने के दिशा निर्देश आदि की जानकारी दी गई। इनके द्वारा उत्तरदायित्व निभा कर मानव सेवा करने वाले हमारे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन में फार्मासिस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें शहडोल जिले के सभी फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट की दिवस की बधाई भी दी गई।

राज्य मंत्री ने बाटा संदेश
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा मनाया गया दिवस एक संदेश के रूप में जाना जायेगा। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने यह संदेश देकर फार्मासिस्ट की उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है ।

विधायक ने भी दी शुभकामनाएं
विधान सभा क्षेत्र रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ल द्वारा इस कोरोना काल में फार्मासिस्ट महती भूमिका निभा रहा है जिसमें मानव सेवा को प्राथमिकता देते हुए औषधि की खोज निर्माण भंडारण से लेकर औषधि वितरण उपयोग मात्रा दवाखाने केे दिशा निर्देश आदि की जानकारी महत्वपूर्ण उत्तर दायित्व निभा कर इन्होंने यह जिम्मेदारी ली है जिसके लिए सभी जिले व प्रदेश के फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

इनकी रही उपस्थिति
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन शहडोल के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शहडोल डॉक्टर राजेश पांडे के द्वारा केक काटकर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया वही कोरोना जैसी महामारी में फार्मासिस्ट का क्या उपयोगिता होती है यह भी बताया गया इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी एसोसिएशन के संरक्षक जेपी गर्ग संयोजक धर्मेंद्र नामदेव जिला अध्यक्ष गुलजार सिंह उपाध्यक्ष सुश्री खुशबू अंसारी सचिव सौरभ मिश्रा कोषाध्यक्ष विपिन पटेल मीडिया प्रभारी संतोष चौधरी सहित जिले के समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री, वित्त मंत्री, चिकित्सा, शिक्षा मंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवं विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह के द्वारा बधाई संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed