मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में विशिष्ट दिवस मनाया गया, इस अवसर पर इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक अजय यादव, डॉ श्याम, डॉक्टर एनपी माझी, डॉ विनोद कुमार, ऋषिकेश राय, डॉ विजय मंचासीन रहे। इस अवसर पर सभी फार्मासिस्ट को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दी गई और समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन अनूपपुर जिला इकाई के अध्यक्ष विपिन प्रसाद ने कहा कि जहां फार्मेसी वहां फार्मासिस्ट होना चाहिए जहां फार्मासिस्ट नहीं है वहां दवाइयों के ओवरडोज के कारण देश के अंदर लाखों लोगों की किडनी फेल हो रही है, जिसके कारण लाखों लोगों की असमय मौत हो रही है अपने उद्बोधन में इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री विजय यादव ने कहा कि कोविड-19 में हमारे जो फार्मासिस्ट भाई 24 घंटे कार्यरत हैं और जो उस बीमारी के कारण संक्रमित हो रहे हैं और मौतें हो रही हैं किंतु सरकार द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है और भेदभाव पूर्ण रवैया अख्तियार किया जा रहा है यादव ने कहा कि कोविड-19 के कारण यदि हमारे फार्मासिस्ट भाइयों की मौत हो रही है तो उन्हें मानदेय प्रदान किया जाना चाहिए और सरकार को इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर दयानंदन पटेल, राजेश पटेल, नीरज साहू ,यादवेंद्र पटेल, आशुतोष त्रिपाठी, तुषार यादव, अंशुल जैन सहित सैकड़ों फार्मासिस्ट उपस्थित रहे। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित फार्मासिस्टों ने केक काटकर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया।