अचानक धान खरीदी केंद्र में किसानों के बीच पहुंचे: विकास पुरुष बिसाहूलाल सिंह
शंभू यादव 9826550631
शहडोल ।आज एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में विकास पुरुष के नाम से जाने वाले नेता खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह शहडोल से रीवा के दौरे पर थे। अचानक करकी खरीदी केंद्र,टिहकी केंद्र निरीक्षण करने पहुंच कर किसानों से केन्द्र में किसी प्रकार की सुविधाएं ,एवं होने वाले असुविधा पर चर्चा पर सुझाव भी मांगे गए । साथ ही खरीदी केन्द्रों आपरेटर, एवं मंडी के सदस्यों से मुलाकात कर उचित सुझाव भी दिए। साथ ही किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए विशेष चर्चा की गई। जिसमें ब्यौहारी विधायक शरद कोल ,विधायक जयसिंह मरावी, जिलाअध्यक्ष कमलप्रातप सिंह ,करकी मंडल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, एवं क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता , एवं किसान लोग धान उपार्जन केंद्र में उपस्थित थे। और अपने बीच में अचानक मंत्री बिसाहूलाल को पाकर किसानों को खुश देखा गया।