रीठी पुलिस ने लगाए संकेतक बोर्ड बाहरी वाहनों का नगर के अंदर प्रवेश निषेध
रीठी पुलिस ने लगाए संकेतक बोर्ड
बाहरी वाहनों का नगर के अंदर प्रवेश निषेध
रीठी-कटनी।। बुधवार को रीठी थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ रीठी नगर से निकले वायपास मार्ग के दोनों छोरों पर पहुंच कर संकेतक बोर्ड लगाए हैं, ताकि बाहरी वाहन नगर के अंदर प्रवेश न सकें और प्रतिदिन लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल सके। गौरतलब है कि कटनी-दमोह मार्ग पर वाहनो का भारी दवाब है, जिसके चलते रीठी नगर के बाहर से वायपास सड़क का निर्माण कार्य तो कराया गया है। लेकिन जल्दबाजी के चक्कर मे वाहन चालक वायपास मार्ग से न गुजरते हुए बस्ती के भीतर से निकलते है। जिससे नगर के मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव ने बुधवार को रीठी वायपास मार्ग के दोनो लगे बेरीकेस्टों पर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए नगर के भीतर बाहरी वाहनो का प्रवेश निषेध का बोर्ड लगाया है। इस दौरान रीठी थाने से थाना प्रभारी रोहित यादव, जयचंद उईके, केशव मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।