लालू की मुट्ठी में बुढ़ार की डग्गियों का मैनेजमेंट
शहडोल। बीते कुछ महीनों से जिले में वंशिका कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी रेत के उत्खनन का काम कर रही है, वंशिका ने बीते महीनों में अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए दर्जनों प्रयोग किए, खासकर कोयलांचल के बुढार क्षेत्र में वंशिका अब तक 4 से 6 बार यहां की टीम बदल चुकी है और हर बार उसका प्रयास विफल रहा और वह अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने में नाकाम रही, ट्रांसपोर्ट नगर से सटे ग्राम पकरिया , जरवाही और अन्य ग्राम अवैध उत्खनन का गढ़ बन चुके हैं , इस अंचल में रहने वाले लालू यादव नामक अवैध खनिज के कारोबारी ने देश की राजनीति के चिर- परिचित नाम लालू यादव के तर्ज पर यहां अपनी हुकूमत बना कर रखी है, बुढार थाना क्षेत्र के साथ ही खनिज और अन्य किसी भी प्रकार की रेत व डग्गियों का मैनेजमेंट के लिए लालू ही अब सिर्फ एक मात्र विकल्प बना है, इसी की बदौलत बुढ़ार थाना क्षेत्र में दर्जनों डग्गियां अवैध रूप से न सिर्फ दौड़ रही हैं बल्कि उसमें चोरी का खनिज खुलेआम परिवहन किया जा रहा है, जरवाही क्षेत्र के लालू ने पुलिस और अवैध परिवहन करने वाले डग्गियों के संचालकों के बीच कुछ महीनों से सेतु का काम किया है, जो यहां का मैनेजमेंट और पुलिस के साथ उनका गठजोड़ करने का काम कर रहे हैं ।
आरोप तो यह भी है कि लालू अब खुलेआम थाना प्रभारी, एसडीओपी से लेकर थाने के निचले स्तर तक के आरक्षकों की सेटिंग का दावा कर रहे हैं, डग्गियों के मैनेजमेंट के अलावा अन्य कामों में भी अब लालू की दलाली दखल देने लगी हैं सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच और कार्यवाही ही बताएगी, वंशिका के प्रयासों के बाद भी बुढ़ार और उसके आसपास के अंचल में खुलेआम रेत उत्खनन कर लोड डग्गियाँ दौड़ रही हैं वह कहीं न कहीं लालू के मैनेजमेंट और उसके दावों को बल देती है।