प्रशासन छात्रों के घर तक पहुंचा रहा दाल-तेल

0

 

करकेली। जनपद पंचायत बीआरसी स्तर से कोविड काल के समय बच्चे स्कूल न जा सकने को लेकर शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत लक्षित दर्ज छात्रों को खाद्य सुरक्षा भत्ता, भोजन पकाने के लिए दाल व तेल का वितरण किया जा रहा है, बीआरसी एस.के. गौतम ने बताया कि स्व सहायता समूह , प्रधानाचार्य, जन शिक्षा केंद्र की उपस्थिति में ऐसे 500 शालाओं को तेल व दाल वितरण किया जा रहा है, जो प्राथमिक विद्यालय के प्रति बच्चे को 2 किलो दाल, 525 ग्राम तेल और माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को प्रति छात्र 3 किलो दाल, 783 ग्राम आयल, 73 दिवस के लिए दिया जा रहा है। जिसमें स्व सहायता समूह व जन शिक्षक केंन्द्र प्रधानाचार्य मिलकर 500 शाला में पढऩे वाले छात्रों को दिया जाना है, उन्हें और उनसे लिखित तौर पर पवती बीआरसी को जमा करना है, बीआरसी द्वारा परिवहन की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे दाल व तेल उन छात्रों तक पहुंच सके, कार्यालय द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सामग्री वितरण किया जा रहा है।
*****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *