जंगल से आबादी क्षेत्र में पहुँचा वन्य प्राणी साँभर
जंगल से आबादी क्षेत्र में पहुँचा वन्य प्राणी साँभर♦
कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत दुर्गा चौक गौर मार्ग पर जंगल से भटक कर एक वन्यप्राणी साँभर घनी आबादी क्षेत्र में पहुँच गया जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्र के मोनू त्रिपाठी ने शाम करीब 6 बजे वन्यप्राणी को देखा और इसकी सूचना वन अमले को दी लेकिन 7 बजे तक इंतजार करने के बाद भी वन अमला नही पहुचा। 7:30 बजे जब वह अमला पहुँचा तब तक स्थानीय लोगो ने उसे सुरक्षित बांध लिया था। वन अमले के उड़न दस्ते के पास इतने कर्मचारी भी नही थे कि वे घायल साँभर को अपने वाहन में चढ़ा सके इसके लिए भी वन अमले को स्थानीय लोगो की मदद लेनी पड़ी।