फरवरी के बाद होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव

भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव टाल दिए गए हैं। अब ये चुनाव फरवरी 2021 के बाद होंगे जो पहले दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 तक प्रस्तावित था। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है। हालांकि नगर परिषद के चुनाव तय तारीख को ही कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव टालने की सूचना गृह और जेल विभाग को भेज दी है। प्रदेश के 407 नगरीय निकायों में से 307 का कार्यकाल 25 सितंबर 2020 को समाप्त हो गया था, जबकि आठ निकायों का कार्यकाल जनवरी एवं फरवरी 2021 में पूरा हो रहा है। वहीं पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल भी मार्च 2020 में समाप्त हो चुका है। इन निकायों के साथ-साथ नवगठित 29 नगर परिषदों का भी चुनाव होना था।