अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दौरान 11 प्रकरण कायम

(प्रकाश जायसवाल) – 9425472245
शहडोल। गत दिवस जिले के वृत्त बुढ़ार में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में जयसिंहनगर क्षेत्र के अन्तर्गत विशेष अभियान के तहत अवैध शराब ठिकानों पर संयुक्त दबिश देकर कुल 11 प्रकरण कायम कर 21 लीटर हाथ भ_ी मदिरा जप्त की गई व 465 किलो ग्राम महुआ लहान सेम्पल नष्ट किया गया। आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क)(च) के तहत कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक भूषण प्रजापति, सहेज सिंह शामिल रहे।