विष्टा कंपनी के खिलाफ रेत के अबैध उत्खनन की शिकायत करना दो युवकों को पड़ा महंगा। गुर्गों ने दो युवकों को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जानवरों की तरह पीटा।️घायलों ने बरही थाना और पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत।
️विष्टा कंपनी के खिलाफ रेत के अबैध उत्खनन की शिकायत करना दो युवकों को पड़ा महंगा। गुर्गों ने दो युवकों को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जानवरों की तरह पीटा।️घायलों ने बरही थाना और पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत।
कटनी ॥ कटनी जिले में रेत का ठेका ली विष्टा कम्पनी के हौसले इस क़दर बढ़ चुके है की वो न सिर्फ रेत का अवैध उत्खनन व ओवर लोड परिवहन कर रही है बल्कि इसकी शिकायत करने वालो से मारपीट करवाने से भी नही चूकते ताजा मामला बरही थाना क्षेत्र मे छिंदहाई पिपरिया ग्राम का है जहां दो युवकों को रेत के अवैध कार्यो की शिकायत करना महंगा पड़ गया. दरअसल रेत माफिया के गुर्गों ने दोनो युवकों से लाठी-डंडा से जानवरो की तरह बेदम पिटाई की। हालांकि की पीड़ितों की हालत अभी नाजुक बनी है ओर आलम ये है दोनों पीड़ित गुंडो की दहशत मे जी रहे है। पीड़ित सोनू त्रिपाठी व श्रवण पांडेय की माने तो एक आल्टो कार से छिंदहाई पिपरिया से गोहावल जा रहा था तभी बनगवा गांव के पास रेत कारोबारी के गुर्गे नसीम व सत्यम मिश्रा द्वारा रोककर वोलेरो वाहन मे जबरजस्ती बैठा लिए और जंगल ‘ की ओर ले जाकर लाठी डंडा से जानवरों की तरह पिटाई की ओर अधमरा के जंगल मे छोडकर भाग गए। और धमकी दिए कि यदि कहीं शिकायत किया तो जान से हांथ गवा दोगे हमारा कुछ नही होगा शासन और प्रशासन हमारा है….। पूरे मामले पर बरही पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 323, 294 व 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन उचित कार्यवाही न होने से नाराज पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप रेत माफिया के गुर्गों पर कार्यवाई की मांग की है।