जबलपुर, कटनी होकर गोंदिया ब्राडगेज लाइन पर पहली ट्रेन 3 जनवरी से, गया-चेन्नई-गयाएक्सप्रेस

0

जबलपुर, कटनी होकर गोंदिया ब्राडगेज लाइन पर पहली ट्रेन 3 जनवरी से, गया-चेन्नई-गयाएक्सप्रेस

कटनी ॥ कई दशकों की महाकोशल क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित नैरोगेज की जगह ब्राडगेज रेल लाइन की मांग पूरी हो चुकी है और जबलपुर होकर बालाघाट-गोंदिया Gondia तक ब्राडगेज लाइन बन कर तैयार है.अब इस नई रेल लाइन पर पहली ट्रेन आगामी 3 जनवरी से चलने जा रही है. रेलवे ने चेन्नई-गया-चेन्नई के बीच व्हाया गोंदिया-बालाघाट-नैनपुुर-जबलपुर-कटनी-प्रयागराज छिवकी होकर चलाने का आदेश जारी कर दिया है.रेलवे के मुताबिक यह त्यौहार स्पेशल ट्रेन इस नई ब्राडगेज लाइन पर पहली ट्रेन होगी जो सीधे गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर- जबलपुर होकर दक्षिण भारत को उत्तर भारत से जोड़ेगी.

यह है टाइम टेबिल

यह स्पेशल त्यौहार स्पेशल ट्रेन संख्या 02389 रविवार 3 जनवरी 2021 को गया से सुबब 5.30 बजे छूटेगी, जो डेहरी ओन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी होकर अपरान्ह 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी, जहां से 4.40 बजे छूटकर नैनपुर सायं 19.21, रात 20.34 बजे बालाघाट, रात 21.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी, जहां से चलकर बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, ओंगल, नैल्लोर होकर अगले दिन सायं 16.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 02390 चेन्नई से मंगलवार 5 जनवरी की प्रात: 9.15 बजे छूॉकर इसी मार्ग से अगले दिन तड़के 3 बजे गोंदिया, 3.43 बजे बालाघाट, 4.53 बजे नैनपुर होते हुए सुबह 8.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जहां से रवाना होकर देर रात 22.50 बजे गया पहुंचेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed