खांड (बाणसागर) नगर पंचायत में पॉलिथीन की छापामार कार्यवाही 500रूपये जुर्माना

(अमित दुबे) – 7000656045
शहडोल।दिनांक 23/12/2020 को क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री संजीव महेश के निर्देश में पॉलिथीन छापामार कार्यवाही की गई तथा पॉलिथीन के संबंध में स्थानीय दुकानदारों नागरिक जनों एवं व्यापारियों ग्राहकों को जागरूक किया गया।कुल 9.5 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया और कटने के बाद खांड (बाणसागर) नगर पंचायत को सौंप दिया गया। नगर पंचायत द्वारा कुल राशि -500 का जुर्माना वसूला गया।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वैज्ञानिक श्री जी के बैगा ने बताया कि प्लास्टिक की थैली अनेक हानिकारक रंगो रजक और अन्य तमाम प्रकार के अकार्बनिक रसायन को मिलाकर बनाए जाते हैं।रंग और रजत एक प्रकार के ओड्र्योगिक उत्पादक होते हैं जिनका इस्तेमाल प्लास्टिक थैलों को चमकीला रंग देने के लिए किया जाता है इसमें से कुछ रसायन कैंसर को भी जन्म दे सकते हैं।